प्रधानमंत्री जन-धन खाते में पैसा न आने से महिलाओं में रोष, किया प्रदर्शन

4/12/2020 4:13:42 PM

रानियां (दीपक) : कोरोना महामारी से जहां पूरा देश खतरे से जूझ रहा है, वहीं गांव संतनगर में ग्रामीणों के जन धन खाते में पैसे न आने से महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैसे ना आने से खफा महिलाओं ने सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिला जोगिन्द्र कौर, मलकीत कौर, जिन्द्र कौर, गीता देवी, महिंद्रो बाई, बलवीरों, स्वर्ण कौर, शरणपाल कौर, सावित्रा, परमजीत कौर, मनदीप कौर सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि वे डेली वेज मजदूरी का काम करके अपना एवं अपने परिवारों का पेट पालते थे लेकिन कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाऊन है और वे अपने अपने घर में बंद है।

वे काम करने बाहर भी नहीं जा सकती है। अब मौजूदा हालात में उनके पास न पैसे है और खाने के लिए अनाज भी नहीं है। ऐसे में वे कहा जाएं। कुछ समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उन्हें राशन व भोजन देकर उनकी मदद कर रही है। महिलाओं ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री जन-धन योजना से उन्हें उम्मीद की किरण थी कि उनके खाते में पैसे आएंगे लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आए। इसलिए उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने प्रदेश की सरकार के समक्ष गुहार लगाई है उनकी आॢथक रूप से सहायता की जाएं।

Edited By

Manisha rana