''साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में जांच अधूरी क्यों ?''

8/31/2016 11:22:55 AM

चंडीगढ़: हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाए जाने के मामले में जांच कर रही सी.बी.आई. को फटकार लगाते हुए पूछा कि अभी तक जांच अधूरी क्यों है। बैंच ने कहा कि सी.बी.आई. लगातार इस मामले में स्टेट्स रिपोर्ट फाइल कर रही है और अब तक 7 रिपोर्ट दाखिल की गई हैं, लेकिन अभी तक फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं है। 

 

मंगलवार को सुनवाई शुरू होते ही सी.बी.आई. की ओर से मौजूद काऊंसिल ने कोर्ट में सील बंद स्टेट्स रिपोर्ट सौंपी। सी.बी.आई. ने कहा कि यह 7वीं सील बंद स्टेट्स रिपोर्ट है और जांच तेजी से की जा रही है। कोर्ट ने इस पर सी.बी.आई. के काऊंसिल से कहा कि इस प्रकार के मामलों में जांच में हो रही देरी सही नहीं है। इस रिपोर्ट को रिकार्ड पर लेते हुए कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया। काबिलेगौर है कि मामले में हंसराज चौहान की याचिका पर सिंगल बैंच ने डेरा सच्चा सौदा के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपने के आदेश जारी किए थे।