''सैनी को तुरंत जैड प्लस सुरक्षा प्रदान करे सरकार''

10/17/2016 12:35:34 PM

सिरसा: कुरुक्षेत्र के सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीयाध्यक्ष राजकुमार सैनी पर हिसार में स्याही फैंके जाने की निंदा करते हुए मंच के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार रोहलीवाल ने कहा है कि यह घटना प्रजातंत्र के लिए शोभा नहीं देती। 

 

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से परस्पर सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है और देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को आघात पहुंचता है। लोकतांत्रिक देश में रहने वाले लोगों को इस बात पर विवेकपूर्ण विचार करना चाहिए कि किसी विशेष व्यक्ति या वर्ग के विचारों का विरोध जताने के तरीके भी निश्चित तौर पर लोकतांत्रिक ही होने चाहिए। साथ ही राजकुमार रोहलीवाल ने इस घटना को राजकुमार सैनी की सुरक्षा में चूक मानते हुए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से उन्हें तुरंत जैड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने की भी मांग की। 

 

यद्यपि मंच के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग के अनेक प्रदेश स्तरीय नेता पूर्व में कई बार राजकुमार सैनी को जैड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग कर चुके हैं।