अब एक पेज का होगा राशन कार्ड

7/10/2016 9:37:00 AM

सिरसा: राज्य सरकार प्रदेश की सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब राशन कार्ड एक पेज का होगा।

 

इसके साथ ही राशन लेने वाले उपभोक्ता को बायोमीट्रिक के जरिए अपने अंगूठे का निशान डिपो में देना होगा। राशन आने की सूचना और डिलीवर होने की सूचना एस.एम.एस. के जरिए उपभोक्ता के नम्बर पर संप्रेषित की जाएगी। नवम्बर माह से पहले यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

 

1 नवम्बर को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में ऑनलाइन प्रक्रिया का उद्घाटन करेंगे। इस आश्य की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज ने यहां के मीडिया सैंटर में पत्रकारों से बातचीत में दी। मंत्रिमंडल में इन गड़बडिय़ों को दुरुस्त करने बारे मंथन हुआ है, वहीं मंत्रिमंडल में बदलाव और फेरबदल के प्रश्र पर कम्बोज ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार का मामला है।