स्वीट लक इन्सां ने बनाया विश्व रिकॉर्ड,1 मिनट में पहचान लेती है 104 देशों के झंडे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2015 - 07:27 PM (IST)

सिरसा,(सतनाम सिंह ) : स्वीट लक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में शामिल हो चुका है। मात्र 8 वर्ष की स्वीट लक इन्सां द्वारा 1 मिनट में सर्वाधिक 104 देशों के सर्वाधिक झंडे पहचाने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के लाहौर निवासी युवक मोहम्मद हेरिस अफक के नाम था। उसने 1 मिनट में 91 देशों के राष्ट्र ध्वज पहचाने थे। यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि नन्ही सी लड़की ने ये रिकार्ड बनाया है और पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्वीट लक राम डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम की नातिन है।
स्वीट लक की इस उपलब्धि पर उनके नाना गुरमीत राम रहीम सिंह ने ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है की एक नन्ही सी बच्ची ने इस उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया है। स्वीट लक की मम्मी चरणप्रीत ने कहा कि स्वीट लाक ने अपने नाना के आशीर्वाद व गाइडेंस से ही एक गिनीज रिकॉर्ड, एक एशिया रिकॉर्ड और एक इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर्स है। उन्होंने कहा कि स्वीट लाक के नाना इसे गाइडेंस देते रहते हैं और यह उनके द्वारा बताए टिप्स को फॉलो करके आगे बढ़ रही है।
गौरतलब स्वीट लक इन्सां ने 10 अगस्त 2015 को 1 मिनट में 104 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को पहचान कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में दर्ज किया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के लाहौर निवासी मोहम्मद हेरिस अफक के नाम था, उसने 30 अगस्त 2014 को 1 मिनट में 91 देशों के झंडे पहचाने थे। स्वीट लक मात्र 8 साल की है अफक 19 साल का है तथा पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयर लाइन्स में जॉब करता है।
स्वीट लक इन्सां ने 14 अगस्त 2015 को मात्र 34.3 सेकेंड में 100 से लेकर 1 तक उल्टी गिनती गिनकर एशिया बुक ऑफ रिकॉडर्स व इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में अपना नाम दर्ज करवाया था। रिवर्स काउंटिंग का यह रिकॉर्ड पहले 49 सेकेंड का था,जो लखनऊ के व्योम आहुजा के नाम था, जो उसने 28 मार्च 2015 को बनाया