स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतें हुईं सम्मानित

12/18/2018 12:32:41 PM

सिरसा(ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा स्थित मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आज अतिरिक्त उपायुक्त आमना तस्नीम ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 70 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को 80 लाख रुपए की पुरस्कार राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्टअतिथि के तौर पर सी.एम.जी.जी.ए. पूर्वी चौधरी ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार वर्मा ने की। सम्मानित ग्राम पंचायतों में 10 सरपंचों को जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपए के हिसाब से 20 लाख रुपए के चैक वितरित किए। 

इसके अलावा 60 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को एक लाख रुपए प्रति ग्राम पंचायत के हिसाब से 60 लाख रुपए की राशि के चैक वितरित किए। जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार पाने वाली ग्राम पंचायतों में नाथूसरी चोपटा खंड के गांव शाहपुरिया, निर्बाण, साहुवाला-द्वितीय, लुदेसर, रुपाणा बिश्रोईयां, मोचीवाली, अरनियांवाली,  नेजियाखेड़ा, ओढां खंड की ग्राम पंचायत जगमालवाली व खंड सिरसा की ग्राम पंचायत हांडीखेड़ा भी शामिल है। 

Rakhi Yadav