गरीबों के खातों में 15 लाख डालने का वायदा आज भी अधूरा : मटदादू

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 02:09 PM (IST)

डबवाली(संदीप): गांव सुकेराखेड़ा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय राहुल गांधी संगठन द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबोधन के दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव नछतर सिंह मटदादू ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के खातों में 15-15 लाख रुपए डालने का वायदा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया है। इसके अलावा बेरोजगार नौजवानों को 2 करोड़ नौकरियां देने की बात भी कही थी। किसानों का कर्जा माफ करने, फसलों का भाव डेढ़ गुणा बढ़ा कर देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा भी किया था।

सरकार बनने के बाद भाजपा इन वायदों को भूल गई। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भाजपा सरकार फेल हो चुकी है और सभी वर्गों के लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। इस मौके पर जिला प्रधान सतपाल खालसा खुइयांमलकाना, बिमला महाशा, महासचिव करनैल सिंह गिदडख़ेड़ा, हलका प्रधान मुखपाल सिंह मौजगढ़, मदन सिंह मसीतां, सलाहकार सतपाल अबूबशहर, सचिव अमरीक सिंह गिदडख़ेड़ा, ब्लॉक प्रधान जगसीर सिंह खुइयांमलकाना, पूर्व सरपंच सुकेराखेड़ा राम लाल, चंद्र भान, बाला राम, धर्मपाल, अर्जुन व मांगेलाल आदि मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static