यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

12/6/2017 1:06:38 PM

सिरसा(कौशिक):यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते 100 से अधिक चालान किए। इनमें दोपहिया वाहनों पर बिना हैल्मेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना लाइसैंस, प्रैशर हॉर्न व अधूरे कागजात वाले वाहन चालक शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अनिल सोढ़ी भी स्वयं चालान काटने की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अनिल कुमार ने कहा कि शहर में बिना दस्तावेज व अधूरे दस्तावेजों वाले वाहन चालकों की भरमार को देखते हुए शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस जवान तैनात कर दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस का यह अभियान आगे भी रहेगा। शहर के लालबत्ती चौक पर सुबह 10 बजे के बाद यातायात पुलिस की गाड़ी मुस्तैद थी। यहां पर खुद ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी मौजूद रहे। बाइक पर बिना हैल्मेट, ट्रिपल राइडिंग व अधूरे कागजात वाले वाहन चालक पुलिस की मुस्तैदी को देखकर इधर-उधर की गलियों से खिसकते देखे गए। इस संबंध में अनिल सोढ़ी का कहना है कि देखा जा रहा है कि नाबालिग वाहन चालक भी वाहनों को रेत रफ्तार में दौड़ा रहे हैं। उन्हें ट्रैफिक नियमों का ही नहीं मालूम ऐसे वाहन चालक ही अक्सर हादसों को अंजाम देते हैं। उन्होंने नाबालिग हाथों में वाहन सौंपने वाले अभिभावकों को भी चेताते हुए कहा कि ऐसी गलती न करें।