मांगों को लेकर अनशन पर बैठेंगे एम.पी.एच.डब्ल्यू. कर्मी

8/14/2018 11:51:42 AM

सिरसा(ब्यूरो): एम.पी.एच.डब्ल्यू. कर्मी अपनी मांगों के लागू न होने के रोषस्वरूप 16 अगस्त से 3 दिन के लिए जिला स्तर पर क्रमिक अनशन करेंगे। राज्य प्रधान ओमपती काद्यान, महासचिव हरिनिवास व प्रैस सचिव संदीप कुंडू ने कहा कि सरकार से हमें लगातार 4 साल से आश्वासन मिल रहे हैं लेकिन सभी मांगों पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की सहमति के बावजूद हमारी मांगों की अधिसूचना जारी नहीं की जा रही। गत 15 जुलाई के करनाल प्रदर्शन के उपरांत 23 जुलाई को सी.एम. के ओ.एस.डी. के साथ मीटिंग करवाई गई थी लेकिन हमारी मांगों पर गोलमाल का रवैया अपनाया गया जिससे प्रदेश भर के कर्मियों में भारी रोष है। 

प्रधान ओमपती काद्यान ने  सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार ने 3 दिन के क्रमिक अनशन से सबक न लेते हुए हमारी मांगों की अधिसूचना जारी नहीं की तो एसोसिएशन कड़ा फैसला लेते  हुए 27 अगस्त से स्वास्थ्य सेवाएं रोक देंगे।
 

Deepak Paul