प्रवासी मजदूर करंट लगने से घायल

10/12/2018 3:19:11 PM

कालांवाली(प्रजापति): क्षेत्र के गांव तारुआना के किसान व कालांवाली पैक्स के पूर्व चेयरमैन सुखवीर सिंह के खेत में नरमा की चुगाई कर रही लेबर की 2 महिलाए करंट लगने से घायल हो गई।

घायलों को सहारा क्लब की एम्बुलैंस गाड़ी के सहयोग से पहले कालांवाली और फिर ओढां के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती क रवाया गया। जानकारी के अनुसार पंजाब के फरीदकोट जिला के गांव खचड़ की निवासी जोकि नरमा की चुगाई करने लिए आए हुए हैं, खेत में चुगाई का काम कर रहे थे कि अचानक बिजली निगम की जा रही तेज करंट की तारों ने किरणदीप कौर व गुरमीत कौर को खींच लिया, जिससे उनके पांव व पेट में जख्म हो गए। किसान ने बताया कि बिजली निगम की ओर से खेत से जा रही सप्लाई की वायर बहुत ढीली है जिसके कारण हादसा हुआ है।उन्होंने कहा कि बिजली निगम को पहले कई बार सूचित किया था लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की आखिर हादसा होकर रहा। किसान ने मजदूरों को आॢथक सहायता देने की मांग की है। 

इस संबंध में कालांवाली बिजली निगम के ए.जी.एम. मोहन लाल जांगड़ा ने बताया कि घटना होने पर फोन आया था। मैंने जे.ई. को मौका चैक करने के लिए भेज दिया है। 
 

Deepak Paul