4 किलो चूरापोस्त सहित मोटरसाइकिल सावर 2 युवक काबू, पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई

8/1/2020 4:20:11 PM

सिरसा : जिला भर में डी.आई.जी. डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष  अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला रोड़ी थाना पुलिस ने गस्त ल चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को 4 किलो चूरापोस्त के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान चानन सिहं उर्फ गुदर पुत्र गुरनाम सिंह निवासी फग्गू व भोला सिंह पुत्र करनैल सिहं निवासू सुरतिया के रुप में हुई है। 

इस संबंध में रोड़ा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर 3 लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि रोड़ी थाना के सहायक उप निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए यवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा। 

Edited By

Manisha rana