अब पहली सीट पर नहीं बैठ पाएगा परिचालक

7/23/2018 4:31:52 PM

सिरसा(माहेश्वरी): हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में यात्रा के दौरान अब यात्रियों का परिचालक के साथ सीट को लेकर झगड़ा नहीं होगा। सरकार ने बस की 1 नम्बर सीट पर परिचालक का आधिपत्य खत्म कर दिया हैं। पहली सीट पर अब यात्री बेझिझक होकर बैठ सकेंगे। अगर परिचालक ने यात्री को पहली सीट पर बैठने से मना किया, अथवा उसके साथ झगड़ा किया तो इसका खमियाजा परिचालक को भुगतना पड़ेगा। रोडवेज प्रबंधन ऐसे परिचालक के खिलाफ एक्शन लेगा। इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय की ओर से सभी डिपो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

दरअसल रोडवेज की एक नम्बर सीट शुरू से ही परिचालक के लिए आरक्षित रही है। परिचालक अपनी सहमति से इस सीट पर किसी यात्री को बैठने दे, वह बात अलग बात है। परिचालक की बिना मर्जी के यात्री को पहली सीट पर बैठने का हक नहीं था। इस बात को लेकर अक्सर यात्रियों व परिचालकों के बीच झगड़े होते रहते थे। प्रदेश सरकार ने इस पर गौर फरमाया और समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए यह फैसला लिया कि एक नम्बर सीट पर परिचालक का आरक्षण खत्म कर दिया जाए। 
 

Rakhi Yadav