खुले पड़े मीटर, बिजली निगम लापरवाह

7/14/2019 2:23:48 PM

सिरसा: शहर में विभिन्न स्थानों पर बिजली के मीटर खुले पड़े हैं। मीटर की सील अपने आप टूट गई या तोड़ी गई, यह जांच का विषय है। मगर बिजली निगम इस दिशा में लापरवाह बना हुआ है। निगम के कर्मचारी सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। बिना शिकायत के कार्रवाई के लिए कदम नहीं बढ़ाते। सुरतगढिय़ा बाजार की गली बियानी वाली में एक खम्भे पर लगे बिजली मीटरों में से अधिकतर की सील टूटी हुई है। 

इन खुले पड़े मीटरों के कारण नजदीक रहने वाले निवासियों को मीटरों में स्पार्किंग का डर सता रहा है। राजू, ललित आदि ने बताया कि उनकी दुकान के सामने खुले पड़े से मीटर कभी भी किसी अनहोनी घटना का कारण बने सकते हैं। बिजली निगम के शिकायत केंद्र में कोई सुनवाई नहीं। शिकायत केंद्र का मोबाइल नंबर या तो बिजी रहता है या रिसीव नहीं किया जाता। कई बार कॉल करने के बाद जब सम्पर्क होता है तो सुनवाई नहीं होती। गली के लोगों ने बिजली निगम प्रशासन से मांग की है कि इन खुले पड़े मीटरों को सीलबंद किया जाए। 

Isha