पी.टी.एम. बैठक कल

12/15/2018 2:57:17 PM

सिरसा(ब्यूरो): 15 दिसम्बर को जिले के सभी खंडों के राजकीय स्कूलों में मैगा अभिभावक शिक्षक बैठक पे.टी.एम. का आयोजन किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक एस.एस.ए. राजेश चौहान ने बताया कि हरियाणा सरकार स्कूलों के छात्रों के सीखने के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्याॢथयों का सीखना एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कई कारण कारक प्रभावित होते हैं छात्रों का लॄनग लैवल बढ़ाने के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक माता पिता की भागीदारी है उन्होंने बताया कि अभिभावक शिक्षक बैठक में विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 15 दिसम्बर को जिले के सभी स्कूलों द्वारा प्रात: 8:00 बजे से 8:45 बजे तक छात्रों और चयनित शिक्षकों द्वारा गांव/ समुदाय में रैली निकाली जाएगी, 9:00 बजे से 11:00 बजे तक माता पिता के साथ स्कू ल में कक्षा में बातचीत की जाएगी तथा 11:00 से 12:00 बजे तक प्रदर्शनी कार्यक्रम, भाषण, पुरस्कार वितरण, छात्रों के प्रदर्शन और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Deepak Paul