मंडियों में आया 1,99,909 मीट्रिक टन धान

11/26/2015 1:39:06 PM

सिरसा: धान के दामों में तेजी आने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बासमती चावल पूसा-1121 के दाम 3000 रुपए प्रति क्विंटल के पार जा चुके हैं। दाम बढऩे से धान की आवक भी बढ़ रही है। यही धान इस सीजन में 1300 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिका था। जिला उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि जिले की मंडियों में अब तक 1,99,909 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में हैफेड द्वारा 36,325 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 30,421 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 5,367 मीट्रिक टन, हरियाणा एग्रो द्वारा 4,184 मीट्रिक टन तथा मिलर व डीलरों द्वारा 1,23,612 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि 1,11,147 मीट्रिक टन धान की खरीद सिरसा मंडी में की गई है।

कालांवाली मंडी में 26,505 मीट्रिक टन, डबवाली में 16,628 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसी प्रकार रोड़ी में 13,019 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद में 16,820 मीट्रिक टन, जीवन नगर में 13,360 मीट्रिक टन तथा रानियां अनाज मंडी में 2,430 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अब तक 75,607 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।