पोस्त तस्करों को रिमांड के बाद जेल भेजा

1/12/2019 2:07:46 PM

रानियां(दीपक): स्पैशल टास्क फोर्स सिरसा द्वारा गांव बालासर के समीप 40 किलोग्राम चूरा पोस्त के  साथ पकड़े गए 3 युवकों को ऐलनाबाद के ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उक्त तीनों युवकों ने जहां से चूरापोस्त खरीदा था, उसके बारे में पूछताछ की गई और बाद में रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दें कि स्पैशल टास्क फोर्स टीम के निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह, जलौरा सिंह, रमेश कुमार, ए.एस.आई. बलजीत सिंह व अन्य कर्मचारी बालासर मार्ग पर गश्त कर रहे थे तो उन्होंने कार सवार राजेश कुमार पुत्र जगदीश राय रानियां, वीरेन्द्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ङ्क्षडग, अमन कुमार पुत्र साहब राम गांव महमदपुरियां को 40 किलोग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया था।

पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वे यह चूरापोस्त वे कालू मेहरियां निवासी शेरपुरा से खरीद कर लाए थे। रानियां थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाकर गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।  
 

Deepak Paul