रिमझिम बरसे बदरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:05 PM (IST)

सिरसा (भारद्वाज): मौसम में एकाएक आए बदलाव से जहां फिजा में ठंडक घुल गई तो वहीं हल्की बूंदाबांदी ने किसानों के चेहरे से भी तनाव हटा दिया। चूंकि इस बार धुंध का असर कम ही रहा और फसल को बरसात की दरकार भी है। बेशक यह बारिश अपेक्षित नहीं थी मगर इस बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट आने के साथ साथ फसलीय लिहाज से लाभ पहुंचेगा।

ऐसे बदला मौसम

हालांकि पिछले साल की बनिस्बत इस दफा ठंड का प्रभाव बेहद कम रहा था। हालांकि रातें जरूर सर्द होती थी लेकिन धुंध व कोहरा शहरी क्षेत्रों से गायब ही रहा था। जिससे दिन का तापमान सर्द मौसम के लिहाज से कम ही रहा। मगर सोमवार को सुबह से ही शीतलहर चल रही थी और आसमान में बादल भी काले छाए हुए थे। अनुमान था कि बरसात होगी और इसी अनुमान के तहत बाद दोपहर बादलों में गर्जना शुरू हो गई और देखते ही देखते बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इस बूंदाबांदी के कारण ठंड भी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। बाद दोपहर इस बदले मौसम के बाद अधिकतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। हवा भी 14 कि.मी. की रफ्तार से बह रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static