छात्राओं ने फूंका प्रशासन का पुतला

7/15/2018 12:14:44 PM

सिरसा(ब्यूरो): प्रवेश न होने से नाराज हुई राजकीय महिला कालेज की छात्राओं ने आज कालेज के बाहर जिला प्रशासन का पुतला फूंका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एकत्रित हुई छात्राओं ने कहा कि यदि जल्द ही उनका एडमिशन नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी। दरअसल, आज यहां के राजकीय महिला कालेज में एडमिशन न होने से छात्राएं परेशान हैं। इसी परेशानी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्राओं ने बाल भवन में एकत्रित होकर रणनीति बनाई कि अगर उनका जल्द एडमिशन न हुआ तो आंदोलन को उग्र रूप दे देंगे।

अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ इसके बाद गुस्साई छात्राओं ने जिला प्रशासन का पुतला बनाकर उनके मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। बाद में राजकीय महिला महाविद्यालय के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंका। इस आंदोलन का नेतृत्व सपना कुमारी और जिला संयोजक जितेंद्र ने किया। इस मौके पर प्रांत सहमंत्री रजत, प्रांत छात्रा प्रमुख गीत कौर, विकास जाखड़, पुनीत महेश्वरी व प्रांत कार्य समिति सदस्य सुमित मेहता साथ में छात्राओं के परिजन रोशनी देवी निर्मल राजेंद्र बलवंत चंद्र ममता पूजा राजेश, गुरप्रीत, पूजा, अलका, सिमरन, अंशिका, पूनम, ज्योति, भावना व माया आदि छात्राएं मौजूद थीं।

Deepak Paul