व्यवस्थाओं का एस.डी.एम. ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 11:30 AM (IST)

रानिया (दीपक): एस.डी.एम. अमित कुमार ने गेहूं खरीद कार्यों को लेकर रानियां अनाज मंडी में दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, आढ़तियों व उठान एजैंसियों को  3 दिन के अंदर-अंदर गेहूं का उठान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों को अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंडी में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी स्वयं जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से इस बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को मंडी में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि उन्हें अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गेहूं उठान एजैंसियों से कहा कि वे उठान कार्य में और अधिक तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मंडी में यदि किसानों को कोई भी समस्या आती है तो वह उस समस्या का तुरंत समाधान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

static