1.78 करोड़ का स्वरोजगार ऋण उपलब्ध: उपायुक्त

12/11/2018 11:21:14 AM

सिरसा(ब्यूरो): उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें विभाग द्वारा सबसिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चलाकर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन-पोषण कर सकें।

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाना आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 317 अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1 करोड़ 78 लाख 8 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया, जिसमें 17 लाख 34 हजार रुपए सबसिडी, 2 लाख 91 हजार रुपए माॢजन मनी तथा 1 करोड़ 57 लाख 8 हजार रुपए बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि 260 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल एक करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपए का ऋण दिलवाया गया, जिसमें निगम द्वारा 12 लाख 3 हजार रुपए की सबसिडी व एक करोड़ 24 लाख 35 हजार रुपए बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भेड़ पालन स्कीम के लिए 14 व्यक्तियों को कुल 11 लाख 80 हजार रुपए प्रदान किए जिनमें एक लाख 25 हजार रुपए सबसिडी तथा 10 लाख 55 हजार रुपए बैंक ऋण के रूप में प्रदान किए।

Deepak Paul