समय और पैसे बचाने हेतु किया लोक अदालत का अायोजन: बिमलेश तंवर

8/13/2016 4:01:57 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कोर्ट परिसर में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अायोजन में बैंको से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया। जिला एवम सत्र न्यायाधीश बिमलेश तंवर ने मामलों की सुनवाई की। लोक अदालत में कुल 590 मामले बैंकों से जुड़े सामने आए। 
 
जिला एवम सत्र न्यायाधीश बिमलेश तंवर ने बताया कि आज की लोक अदालत का मकसद है लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। जिसमे उनका समय और राशि की बचत हो। उन्होंने बताया कि सिरसा के अलावा ऐलनाबाद कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में 590 मामले रखे गए है जिसमे से शाम तक 500 तक मामले निपटारे का लक्ष्य रखा गया है।