दुकान से उठती रहीं आग की लपटें...किसी को नहीं लगी भनक, लाखों का सामान जलकर राख

1/5/2016 4:40:58 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा की सेवक कन्फैक्शनरी पर देर रात शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हैरानी की बात है कि काफी देर तक दुकान में आग की लपटें उठती रही और किसी को भी भनक नहीं लगी। दुकान के पास ही दुकान संचालक का घर भी है फिर भी उसको इस घटना की सूचना 3 घंटे बाद मिली। फिलहाल फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आगजनी से जले हुए सामान को दुकान के बाहर फेंका।

दुकान संचालक के मुताबिक इस घटना से उनका करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना देर रात करीब 1 बजे की है। सिरसा के शिव चौक पर इस इलाके में अक्सर लोगों का जमावडा रहता है और इससे 100 मीटर दूर ही सिरसा का शहर पुलिस थाना है फिर भी 3 घंटे तक आग की खबर की किसी को भी भनक नहीं लगी। सुबह 5 बजे के करीब घटनास्थल की जानकारी किसी व्यक्ति ने दुकान संचालक को दी। पीडित दुकानदार सुनील व अमर सिंह ने बताया कि रात को 11 बजे वे अपनी दुकान बंद करके घर गए थे और देर रात ही उनकी दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी। सुनील ने कहा कि इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।