खराब रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

8/18/2016 6:00:18 PM

सिरसा: खराब परीक्षा परिणाम को लेकर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बिफर गए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बखेड़ा खड़ा कर दिया। विश्वविद्यालय के अलावा राजकीय नैशनल कालेज व राजकीय महिला विंग के विद्यार्थियों ने तैश में आकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रवीण अगमकर पर उत्तर-पुस्तिकाएं फैंक मारी। गुस्साए विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को उनके कार्यालय में तालाबंद करने का भी प्रयास किया। 
 
इससे पहले विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वी.सी. व परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव भी किया। विद्यार्थियों का कहना था कि अर्थशास्त्र के 33 में से 30 विद्यार्थियों की रि-अपियर आई है। विद्यार्थियों को विषय में 0 नम्बर दिए गए हैं। कई बार परीक्षा नियंत्रक से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है। विश्वविद्यालय में हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। विद्यार्थी तब शांत हुए जब परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें परीक्षा परिणाम समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।