पूर्व सरपंच के घर चोरों की सेंध, उड़ाई नकदी अौर गहने

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 04:19 PM (IST)

सिरसा: गांव बिच्चूवाली के पूर्व सरपंच जनकराज मेहता के घर से अज्ञात चोर ताले तोड़कर नकदी व गहने चोरी करके ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद गोरीवाला पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व सरपंच के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा फिंगर प्रिंट टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पूर्व सरपंच जनकराज मेहता ने बताया कि वह परिवार सहित अपने पोते का इलाज करवाने के लिए डबवाली गए हुए थे। जब वे दूसरे दिन घर आए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अन्दर के 2 कमरों का भी ताला टूटा हुआ था तथा भीतर पड़ा सारा सामान बिखरा हुआ था। 

उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर से करीब 10 तोले सोने के आभूषण व 10 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर गोरीवाला चौकी इंचार्ज राज महेंद्र व एस.आई. राजेंद्र कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। गोरीवाला पुलिस चौकी के एस.आई. राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को बिच्चूवाली के पूर्व सरपंच जनकराज मेहता के घर में चोरी की सूचना मिली है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static