फ्यूज हुई शहर की ‘तीसरी आंख’ अधिकतर सी.सी.टी.वी. कैमरे हुए चोरी, कई बने कबाड़

2/18/2019 3:03:00 PM

ऐलनाबाद(विक्टर): शहर में विभिन्न जगहों पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए थे, मगर अब स्थिति यह है कि अधिकतर कैमरे चोरी हो चुके हैं और सी.सी.टी.वी. से नजर रखने का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है। गौरतलब है कि पूर्व पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर के समय शहर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर की विभिन्न जगहों पर तत्कालीन उपमंडल अधिकारी प्रदीप दहिया के नेतृत्व में थाना प्रबंधक विकास कुमार व उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बैनीवाल के प्रयासों से पालिका बाजार, मुख्य बाजार व चौ. देवीलाल पार्क में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए गए थे।

यह कैमरे विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, स्कूल व कई गण्यमान्य शहरवासियों के सहयोग से लगाए गए थे, ताकि शहर में होने वाली वारदात पर नजर रखी जा सके तथा शहर में होने वाली वारदातों को रोका जा सके। इन सभी कैमरों का कंट्रोलरूम ऐलनाबाद के पुलिस थाना में बनाया गया था, ताकि किसी भी वारदात के बाद पुलिस आसानी से उसके वीडियो फुटेज देख सकें, मगर अफसोस की बात है कि देखरेख के अभाव में यह सारा सिस्टम ठप्प होकर रह गया है तथा अधिकतर कैमरे ही चोरी हो चुके हैं तथा अब कैमरों की जगह, उनके केवल तार लटकते नजर आते हैं। आमजन की जेब में से खर्च किए गए रुपयों का शहरवासियों को कोई फयदा नहीं पहुंचा है।

चोरों ने बनाया कैमरों को निशाना

पुलिस प्रशासन द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की समयानुसार देखरेख ना करने के कारण भी चोरों ने सब से पहले इन कैमरों को ही निशाना बनाया है तथा शहर की तीसरी आंख कहे जाने वाले कैमरों को ही चोरी कर लिया है मगर हैरानी की बात है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक न कोई एफ.आई.आर. दर्ज की है तथा ना ही इस और कोई ध्यान दिया है।
 अगर आज शहर के अंदर कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती है तो पुलिस प्रशासन के पास पर्सनल सी.सी.टी.वी. कैमरा धारकों को तंग करने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाता है। इसके बारे मेें इस संवादाता ने गण्यमान्य व्यक्तियों से बातकर शहर की फ्यूज हुई तीसरी आंख के बारे में बात की।

Deepak Paul