अनाजमंडी में हुई चोरियों पर व्यापार मंडल ने जताया रोष

2/23/2019 11:34:54 AM

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने अनाजमंडी में बीती रात हुई चोरियों पर रोष व्यक्त किया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि सिरसा जिला में कानून व्यवस्था बहुत ही नाजुक है और पुलिस प्रशासन को इसे मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे चोरी के मामलों में व्यापारियों में खौफ है और भय के इस समय में व्यापारी अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहा है।

जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि एक ही रात में अनाजमंडी में इतने दुकानों के  ताले टूटना स्पष्ट करता है कि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के दावे पूरी तरह से विफल है और चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी का यह मामला पहला नहीं है। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे पुलिस प्रशासन ने कोई भी सबक नहीं लिया। शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के लिए कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति न हो पाए।

Deepak Paul