अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल टावर की बिजली सप्लाई काटी, साइट हुई डाउन

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 04:24 PM (IST)

रानियां : गांव अभोली में लगे एक प्रसिद्ध मोबाइल टावर की बिजली सप्लाई देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट दी जिस कारण टावर की साइट डाउन हो गई। देर रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले बिजली के मीटर से सप्लाई काटी। फिर उसके बाद मोबाइल टावर से भी बिजली सप्लाई की तार काट दी। कंपनी के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके ऑनलाइन सिस्टम में साइट डाउन का सिग्नल मिला। साइट डाउन होने की सूचना मिलते ही कंपनी का टीम हरकत में आई और उपभोक्ताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए कंपनी की टैक्नीशियन की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच-पड़ताल की। साइट डाउन से गांव अभोली सहित आसपास की ढाणियों के इस मोबाइल कंपनी के सिम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कम्पनी के कर्मचारी महेश कुमार ने बताया कि मोबाइल टावर में लगी बिजली की तारों को 2 या 3 जगह से काटा गया है इसलिए टावर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। कंपनी की टैक्नीशियन टीम टावर को ठीक करने में जुट गई है। वहीं उन्होंने बताया कि टीम इसकी सूचना कंपनी के लीगल डिर्पाटमैंट में देगी और लीगल डिर्पाटमैंट ही इस बारे में आगामी कोई कार्रवाई करेगा। वहीं गांव के लोग इस घटना को किसान आंदोलन से जोड़कर देख रहे है क्योंकि किसान आंदोलन में कार्पोरट का बहिष्कार करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में हो सकता है कि किसी ने किसान आंदोलन के चलते आक्रोश में आकर यह कार्य कर दिया हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

static