राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 2185 मुकद्दमे

7/14/2019 3:12:21 PM

सोनीपत : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तय्यब हुसैन की देखरेख में शनिवार को जिला स्तर पर सोनीपत, उपमंडल स्तर पर गोहाना, गन्नौर, खरखौदा न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एन. भारद्वाज, अश्वनी कुमार, राजेश शर्मा के बैंच ने मोटर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त मामलों के केसों का निपटारा किया गया जिसमें कुल 18 केसों में वादियों को 1 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए की राशि का निपटारा किया गया।

इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राहुल बिश्नोई, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनय काकरान द्वारा भी केसों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में मोटर व्हीकल से संबंधित 17 चालानों का निपटारा किया गया तथा 4 आबकारी केसों का भी निपटारा किया गया। फौजदारी केसों में आपसी समझौते से 1384 केसों का निपटारा किया गया व 3 हजार 150 रुपए की रिकवरी की गई तथा दीवानी मामलों में 37 केसों का निपटारा किया गया। बिजली बिल संबंधित 400, चैक बाऊंस से सम्बंधित 89 केसों का निपटारा किया गया।
 

Isha