लूटपाट का षड्यंत्र रच रहे 3 काबू, हथियार बरामद

12/10/2017 1:06:13 PM

सोनीपत(का.प्र.):गोहाना रोड बाइपास पर जाहरी के पास स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे राहगीरों को लूटने का षड्यंत्र रच रहे 3 आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला के गांव कुंधार फिलहाल दिल्ली के प्रहलादपुर का रहने वाला सुशील उर्फ पवन दिल्ली के गांव बरवाला का रहने वाले अक्षय उर्फ आशू व विनय हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों ने दिल्ली मेंं एक युवक को गोली मारने की वारदात को कबूल किया है। एस.आई.टी. में नियुक्त ए.एस.आई. जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ बीती रात को गोहाना बाईपास पर गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि 3 युवक राहगीरों को लूटने का षड्यंत्र बना रहे हैं। जिस पर टीम ने तुरंत रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंच गई। टीम ने ए.एस.आई. बिजेंद्र को सादे कपड़ों में ओवरब्रिज की तरफ  भेजा। जब वह वहां से गुजरने लगे तो तीनों युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस टीम ने रेड कर तीनों को काबू कर लिया। युवकों की तलाशी में उनके पास से 3 तमंचे व 3 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपनी पहचान सुशील, अक्षय व विनय के रूप में दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।