Pics: महंगाई को लेकर लोगों ने केंद्र सरकार का फुंका पुतला

8/30/2015 1:54:38 PM

सोनीपत (कमल मिड्ढा): हरियाणा में सोनीपत के गोहाना में जन संघर्ष मंच के बेनर तले सैकड़ों लोगों ने भगत सिंह चौक पर इकट्ठा होकर सहर में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फुंका।

मंच अध्यक्ष डा.सी.डी. शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार जब सता मे आई थी, तब विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत 115 डॉलर परती बेरल था और अब इस समय 42 रुपए परती बेरल है, जिसके दाम में 63 प्रतिशत की गिरावट आई है।

परन्तु समान अवधि में पैट्रोल के दामों में 10 प्रतिशत ही गिरावट आई है और डीजल के दाम महज 21 प्रतिशत की ही कमी हुई है। इस भारी गिरावट का लाभ सरकार जनता को नहीं देकर तेल कंपनियों को दे रही है, जिसका जन संघर्ष मंच विरोध करता है और सरकार में मांग करता है कि पैट्रोल की कीमत 25 रुपए डीजल की कीमत 15 रुपए व रसोई गैस की कीमत 250 करे।

इसके इलवा माल भाड़े व यात्रियों के किराए एक तिहाई कम करें ताकि आज जनता को इस महंगाई से छुटकारा मिल सके।