इनोवा ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 05:19 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) :  नेशनल हाइवे-1 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मरने वाले सभी यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला व्यापारी नीरज अपने परिवार के साथ शिमला घूमने के लिए जा रहा था और सोनीपत में नेशनल हाइवे-1 पर उनकी इनोवा कार हाइवे पर खडे ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार चालक सुशील, नीरज और नीरज के 8 साल के बेटे सानू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। 
 
 हादसे की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसा ट्रक चालक की गलती की वजह से हुआ है हालांकि वह मौके से फरार है,पर जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static