मिल्खा सिंह की अंतिम इच्छा, एथलिक्स में भारत गोल्ड मेडल लाए

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 04:27 PM (IST)

सोनीपत,(पवन राठी) :   भारत के स्टार धावक रहे फ्लाइंग सिंह मिल्खा सिंह ने कहा मारने से एथलिक्स में भारत की झोली में गोल्ड मेडल देखना चाहताह हुं ये मेरी आखिरी इच्छा है।मिल्खा सिंह सोनीपत के गेटवे स्कूल में आयोजित एथलिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे।उन्हाेंने इस मोके पर विजेता खिलाडियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। 

मिल्खा सिंह ने खिलाड़ियों के साथ अपनी जिंदगी के बीते पलों को सांझा करते हुए कहा की ओलिंपिक मेंं मेडल से चूकना उनकी जिंदगीका सबसे बड़ा दर्द है।मेरे बाद भारत का कोई भी एथलीट इंटरनेशनल के खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मिल्खा सिंह ने अपनी जिंदगी की आखरी इच्छा जाहिर करते हुए कहा देश की झोली में गोल्ड मैडल देखना चाहता हूं।
 
विजेता खिलाडियों ने कहा कि मिल्खा सिंह ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है और वो भी उनकी तरह मेहनत कर देश का नाम राेशन करना चाहते हैं। सोनीपत के गेटवे स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में मिल्खा सिंह ने विजेता खिलाडीयो को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 20 स्कूलों के 550 से ज्यादा खिलाडियाें ने हिस्सा लिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static