डाऊन ट्रैक पर टूटा ओ.एच.ई. तार, 3 घंटे बाधित रहा रेल ट्रैक

4/19/2018 12:30:09 PM

सोनीपत(ब्यूरो): समालखा व भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार शाम डाऊन ट्रैक का ओ.एच.ई. तार टूट गया। करीब 3 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। ओ.एच.ई. तार टूटने से दिल्ली की तरफ  जाने वाली ट्रेनें कई स्टेशनों खड़ी रही जिससे दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पूछताछ खिड़की से ट्रेनों की जानकारी लेने वालों की भीड़ लगी रही। 

कोई राहत न मिलने से अंधेरा होने के चलते यात्रियों को निजी वाहनों से अपने गंतव्य की तरफ  जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर शाम 5.43 बजे आने वाली मालवा एक्सप्रैस को समालखा से 7.32 से चलाया गया। वहीं, शाम 6.24 बजे सोनीपत आने वाली पानीपत-दिल्ली पैसेंजर को शाम 7.50 बजे पानीपत से और शाम 6.41 बजे आने वाली गाड़ी संख्या 11058 को 8.10 से चलाया गया।

Deepak Paul