सी.एम. के बयान पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जताई आपत्ति

11/15/2017 11:41:05 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):सर्व कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अतिथि अध्यापकों के बारे में बैकडोर एंट्री करार देने व नियमित न करने के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने नारनौल मे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की मौजूदगी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया था। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बताया की गैस्ट टीचर बैकडोर एंट्री नहीं है। बाकायदा पद विज्ञापित किए थे और शक्तियों का विकेंद्रीकरण करते हुए स्कूल स्तर पर चयन कमेटियों का गठन किया था।

इनके माध्यम से गैस्ट टीचर का चयन किया है। उन्होंने बताया कि इसी वजह से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने गैस्ट टीचरों के आंदोलन में शामिल होकर भाजपा के सत्ता में आने पर गैस्ट टीचर को नियमित करने का पक्का आश्वासन दिया था। सकसं महासचिव लाम्बा ने नौकरी से निकाले गैस्ट टीचर को वापस सेवा में लेने, नियमित करने व नियमित होने तक समान काम का समान वेतन देने की मांग दोहराई है।