बोतलों में भरकर लाए सरकारी सप्लाई का दूषित पानी

4/20/2019 2:38:05 PM

गोहाना(अरोड़ा): गांव नूरनखेड़ा में करीब डेढ़ माह से घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इससे नाराज ग्रामीण शुक्रवार को सप्लाई में आए पानी को बोतलों में भर करके जींद रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे और रोष व्यक्त किया। ग्रामीण प्रवीण, कर्मबीर, जितेंद्र, कृष्ण, विनोद, वेदपाल, कमलेश, वेदवती व किताबो आदि ने कहा कि गांव में कुछ लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल की लाइन में अवैध कनैक्शन कर रखे हैं।

इससे कई जगह से पेयजल लाइन लीक हो गई है। लाइन लीक होने से ग्रामीणों के घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई पहुंचती है। यह समस्या करीब डेढ़ माह से बनी हुई है। ग्रामीण इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सरपंच अनिल कुमार ने कहा कि दूषित पेयजल के पीने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती हैं। ग्रामीण शुक्रवार को बोतलों में दूषित पानी को भरकर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचे और रोष व्यक्त किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी।

kamal