ई-मार्कीटिंग व आढ़तियों के विवाद में अन्नदाता की मेहनत पर फिर रहा पानी : गहलावत

4/21/2019 10:54:37 AM

सोनीपत(ब्यूरो): शनिवार को मानव अधिकार संरक्षण संघ की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयबीर गहलावत ने की। संबोधित करते हुए जयबीर गहलावत ने कहा कि प्रदेश का किसान अपनी तैयार फसल को बिक्री हेतु लेकर अनाज मंडी में पहुंच रहा है परन्तु सरकार द्वारा लागू की गई ई-खरीद के नियमों का आढ़तियों द्वारा काफी समय से विरोध किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आढ़तियों के संगठन द्वारा मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया था।

इस विवाद ने सबसे ज्यादा किसान के लिए समस्या खड़ी कर दी है। एक तरफ  मौसम की मार की वजह से गेहूं एवं अन्य फसलें भीगने से किसानों को पहले ही काफी नुक्सान पहुंच चुका है और अब भी तय नहीं है कि कब तक इस विवाद का हल निकलेगा। अगर समय पर गेहूं की बोली व उठान नहीं हुआ तो किसान को उसकी फसल की सही कीमत नहीं मिलेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही मामले की मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों के हितों का ध्यान रखा जाए और किसानों के नुक्सान की भरपाई की जाए। इस अवसर पर समाजसेवी सतपाल अहलावत, डा. अलोक अस्थाना सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

kamal