तालाब में गिरने से साधु की मौत

12/27/2017 1:55:54 PM

पलवल(ब्यूरो):बीती रात चांदहट थानाक्षेत्र के गांव अमरोली में गांव के बीच बने तालाब में गिरने से एक 22 वर्षीय साधु की मौत हो गई। उसके शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में लाया गया। बताया गया है कि साधु करीब एक सप्ताह पहले ही मोहना से अमरोली के मंदिर पर आया था। सरपंच सुरजीत ने बताया कि गांव के बीच एक तालाब बना हुआ है। जिसके पास एक मंदिर बना हुआ है। उस मंदिर पर काफी वर्षों से नारायणदास नामक पुजारी रहता है। उसके पास एक सप्ताह पहले मोहना गांव से 22 वर्षीय बलरामदास आकर रहने लगा। 

गत रात को बलरामदास लघुशंका के लिए उठा था, तभी पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह गांववालों को उसका शव तालाब में मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल भेजवाया। गांव के सरपंच सुरजीत, पूर्व सरपंच निर्मल, रणजीत आदि ने बताया कि तालाब गांव के बीच होने से उसमें कई हादसे हो चुके हैं। तालाब में सारे गांव का गंदगी जाती है। तालाब के निकट स्कूल होने से कई बार उनमें बच्चे भी गिर चुके हैं, जिन्हें ग्रामीणों को मदद से निकाला गया है। ग्रामीणों ने सरकार से उस तालाब को हटाकर वहां पंचायत घर या अन्य उपयोगी जगह बनवाने की मांग की है।