मूरी एक्सप्रैस में आई खराबी, रेल यातायात प्रभावित

11/11/2017 4:04:17 PM

सोनीपत:अमृतसर से टाटानगर जा रही 18102 मूरी एक्सप्रैस ट्रेन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब इस ट्रेन को अचानक सांदल कलां रेलवे स्टेशन सुबह 8 बजे आपात स्थिति में रोका गया। हालांकि ट्रेन को जल्द ही ठीक कर दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया। मूरी एक्सप्रैस के अचानक ठहराव के कारण डाऊन टै्रक करीबन 15 मिनट प्रभावित रहा। गौरतलब है कि कोहरे के कारण जहां ट्रेने घंटों-घंटों की देरी से चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में आ रही तकनीकी खामियों के चलते लम्बी दूरी का तय करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को लगभग 6 घंटे की देरी से चल रही मूरी एक्सप्रैस के यात्रियों को उस बड़ा झटका लगा जब यात्रियों को सूचना दी गई कि इस एक्सप्रैस  ट्रेन में तकनीकी खामियों की वजह से सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर रोका जा रहा है। जिसके चलते  ट्रेन में बैठे यात्रियों को तरह-तरह के सवाल रेलवे विभाग पर दाग दिए लेकिन 15 मिनट के बाद  ट्रेन को हरी झंडी दिखाई दी तो यात्रियों को राहत की सांस ली। कोहरे के कारण टे्रनों की लेटलतीफी जारी कोहरे के कारण शुक्रवार को लेट होने वाली अप टे्रनों में ऊंचाहार एक्सप्रैस 10 घंटे, हिमाचल एक्सप्रैस 12 घंटे, भटिंडा 9 घंटे तो वहीं डाऊन टे्रनों में जनशताब्दी 1 घंटेे, हिमाचल एक्सप्रैस 7 घंटे, ऊधम कोटा एक्सप्रैस 10 घंटे, भटिंडा 7 घंटे, झेलम सुपरफास्ट 11 घंटे शामिल रही। वहीं, पैसेंजर ट्रेने भी अपनी निर्धारित समय से 30 मिनट से 2 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।