भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, डाक्टर सहित 3 पर मामला दर्ज

10/25/2017 11:52:22 AM

सोनीपत(का.प्र.): भ्रूण लिंग जांच मामले में पुलिस ने डाक्टर सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सोनीपत पी.एन.डी.टी. टीम के प्रमुख डा. आदर्श ने बताया कि 21 अक्तूबर को उन्हें सूचना मिली कि यहां के मुखी अस्पताल में काम करने वाली महिला गीता निवासी चावला कालोनी व समर निवासी गुलाबी बाग दिल्ली भ्रूण लिंग जांच निर्धारण का धंधा चलाते हैं। योजना अनुसार डिकॉय ने गीता व समर से सम्पर्क किया और बात 25 हजार रुपए में तय हुई। समर ने महिला को दिल्ली में आने को कहा। गर्भवती महिला एक अन्य व्यक्ति सुरेश के साथ समर के बताए स्थान पर पहुंचे।

वहां समर ने उनसे 25 हजार रुपए लिए और उन्हें विकासपुरी स्थित आर्य समाज मंदिर के डी. ब्लाक में ले गया, जहां डा. गजेंद्र पहले ही मरीजों का अल्ट्रासाऊंड कर रहा था। वहां डा. गजेंद्र ने महिला का अल्ट्रासाऊंड बिना आई.डी. या अन्य पहचान पत्र के कर दिया। एक दिन बाद समर ने फोन पर महिला को लिंग की जानकारी भी दे दी, जिसे रिकार्ड कर लिया गया। डा. आदर्श ने संबंधित पुलिस थाने के अलावा सोनीपत के शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में डा. गजेंद्र, समर व गीता के खिलाफ पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।