अनुभवी मनोनीत पार्षदों को भी मिलेगा सम्मानित भत्ता

11/11/2017 11:37:22 AM

चंडीगढ़(बंसल):चुनावी मोड में चल रही भाजपा ने अब अपने चेहतों को खुश करने के फैसले लेने शुरू कर दिए है जिस कड़ी में अब मनोनीत पार्षदों को भी सम्मानित भत्ता मिलेगा। सरकार चाहे किसी भी राजनीतिक दल की क्यों न रही हो, अधिक मनोनीत पार्षद उसी राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को ही लगाया जाता रहा है, ऐसे में भाजपा ने भी अपने कार्यकर्ताओं को मनोनीत पार्षद नियुक्त किया हुआ है। अब जब चुनावी मोड में चल रही सरकार अपने चेहतों के काम करने की दिशा में चल पड़ी है तो ऐसे में मनोनीत पार्षदों को भी पीछे कैसे रखती। अब हरियाणा में पालिका प्रशासन का विशेष अनुभव रखने वाले मनोनीत पार्षदों को शहरी स्थानीय निकाय विभाग निर्वाचित पार्षद की भांति सम्मान भत्ता देगा। 

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकार के इस कदम से पालिकाओं में जन मुद्दों के समाधान के लिए आवाज उठा रहे मनोनीत पार्षदों को सम्मान मिलेगा। जैन ने कहा कि इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर निगम में निर्वाचित पार्षद की भांति मनोनीत पार्षद को 10500 रुपए, नगर परिषद में मनोनीत पार्षद को 7500 रुपए तथा पालिका पार्षद को 4500 रुपए मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न पालिकाओं में 219 मनोनीत पार्षद को इस नीतिगत निर्धारण से लाभ मिलेगा और उनकी कार्यकुशलता में भी बढ़ौतरी होगी।