फर्जी प्रमाण पत्र पर बच्चें का दाखिला करवाने वाले अभिभावकों पर गिरेगी गाज

5/24/2018 1:50:17 PM

सोनीपत: नियम 134 ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में फर्जी बी.पी.एल. या आय प्रमाण पत्र के माध्यम से बच्चों का दाखिला करवाने वाले अभिभावकों पर शिक्षा विभाग की गाज गिर सकती है। विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र जमा कराने वाले अभिभावकों की जांच करने के लिए प्राइवेट स्कूलों से स्कूलों में किए गए बच्चों के दाखिले से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।

यही नहीं निजी स्कूलों को रिपोर्ट में यह भी बताना होगा कि किस आधार पर उन्होंने बच्चों का दाखिला किया है। गौरतलब है कि बी.पी.एल व गरीब परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा नियम 134 ए बनाया गया है। जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ाया 
जाता है। 

हालांकि इसके लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा ली जाती है और परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट कर दिए जाते हैं परन्तु शिक्षा विभाग के पास शिकायत आ रही है कि कुछ लोगों ने फर्जी बी.पी.एल. और आय के प्रमाण पत्र बनवाकर नियम 134 ए के तहत बच्चों का दाखिला करवा दिया है। ऐसे में विभाग ने जांच करने फैसला करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके अंतर्गत आने वाले निजी स्कूलों में हुए दाखिलों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। 

6120 विद्यार्थियों ने किए आवेदन, 2181 से अधिक विद्यार्थी हुए थे पास 
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में दूसरी से 12वीं कक्षा तक निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाए गए थे। जिले में कुल 6120 बच्चों के आवेदन जमा हुए थे। जिनकी लिखित परीक्षा 15 अप्रैल को जिले के 16 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 5982 बच्चों ने परीक्षा दी थी। दूसरी से 8वीं कक्षा तक परीक्षा देने वाले 5492 बच्चों में से केवल 2181 बच्चे ही 55 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर पाए हैं। जबकि 3311 बच्चे निर्धारित 55 प्रतिशत अंक हासिल करने में विफल रहे थे। 

Deepak Paul