गोहाना मिल से किसानों को पर्ची मिलनी हुई बंद

3/20/2019 11:52:43 AM

सोनीपत: सोनीपत के गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आलम यह है कि एक तरफ जहां गोहाना शूगर मिल ने सोनीपत के किसानों को पर्ची देना बंद कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ सोनीपत शूगर मिल में भी बुधवार को मुरम्मत के काम के चलते कई घंटों तक ब्रेक डाऊन हो सकता है। हालांकि सोनीपत शूगर मिल ने गोहाना मिल द्वारा पर्ची न जारी करने के खिलाफ फैडरेशन में अपना विरोध दर्ज करवाया है।

दरअसल, मौजूदा पिराई सत्र के लिए सोनीपत शूगर मिल को अपगे्रड किया गया था। जिसके अंतर्गत पिराई क्षमता को 16 हजार क्विंटल प्रतिदन से बढ़ाकर 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन किया गया है। इस कार्य के चलते पिराई सत्र के शुरूआती महीने में सोनीपत शूगर मिल ठीक ढंग से काम नहीं कर पाई। यही नहीं, बार-बार तकनीकी खराबी आने की वजह से शूगर मिल फेडरेशन ने फैसला किया था कि सोनीपत के किसानों का गन्ना गोहाना और रोहतक मिल में भेजा जाएगा। परन्तु अब गोहाना मिल ने पिछले 4 दिनों से किसानों का गन्ना लेना बंद कर दिया है। 

Deepak Paul