आग की झूठी सूचना से फायर ब्रिगेड को दौड़ाया

4/17/2018 12:06:17 PM

गोहाना(ब्यूरो):  देर रात गांव आंवली निवासी एक युवक ने दमकल केंद्र पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को झूठी सूचना देकर दौड़ाया। युवक के खिलाफ केंद्र के अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दी है। गोहाना दमकल केंद्र पर एक छोटी व एक बड़ी गाड़ी है। छोटी गाड़ी शहर की संकरी गलियों में आगजनी पर काबू पाने व बड़ी गाड़ी क्षेत्र के गांव में आगजनी पर काबू पाने के लिए जाती है।

रात को लगभग 12 बजे गांव आंवली निवासी युवक ने केंद्र के 101 नंबर पर फोन किया और गांव में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर कर्मचारी रवाना हुए। 2 घंटे धक्के खाने के बाद भी गांव आंवली में कहीं आग लगी नहीं मिली और युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। ऐसे में युवक के खिलाफ झूठी सूचना देने की शिकायत केंद्र अधिकारी ने पुलिस को दी। 

रमेश कुमार, केंद्र इंचार्ज।
गांव आंवली निवासी मनीष पुत्र बिजेंद्र ने 101 नंबर पर फोन कर गांव में आग लगने की सूचना दी थी। लगभग 2 घंटे गाड़ी गांव में चक्कर काटती रही, न तो युवक ने फोन उठाया और न कहीं पर आग लगी मिली। नंबर व नाम सहित युवक की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। 
 

Deepak Paul