कोहरे ने बिगाड़ा रेलवे का शेड्यूल जनशताब्दी सहित 2 दर्जन ट्रेनें हुई लेट

12/26/2017 11:28:09 AM

सोनीपत(ब्यूरो):बढ़ते कोहरे ने दिल्ली-अम्बाला रेलमार्ग पर ट्रेनें का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित करते हुए ट्रेनों की गति पर अंकुश लगा दिया है। लम्बी दूरी की ट्रेने जहां 7 घंटे की देरी से चलीं, तो वहीं पैसेंजर ट्रेनें भी 2 से अढ़ाई घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। अनुमान है कि कोहरा अभी कई दिन तक रेलवे यातायात को प्रभावित करेगा। गौरतलब है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रेलवे ने नवम्बर माह में आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया तो वहीं 3 दर्जन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया था लेकिन उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे ने रेलवे विभाग के अधिकारियों की चिंता में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर दी है।

उन्हें लगातार पड़ रहे कोहरे के बीच ट्रेनों के सफल संचालन के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अधिकतर ट्रेनें 1 से 8 घंटे की विलम्बता से स्टेशन पर पहुंच रही हैं। देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों  में 4609 सरयू यमुना एक्सप्रैस 4 घंटे, भटिंडा 3 घंटे, 11057 दादर एक्सप्रैस 1 घंटे, मालवा एक्सप्रैस 3 घंटे, 5707 एक्सप्रैस 6 घंटे व डाऊन में 64462 पैसेंजर 1 घंटे, 64452 पैसेंजर 2 घंटे, झेलम एक्सप्रैस 3 घंटे, जनशताब्दी 1 घंटे, भटिंडा एक्सप्रैस 8 घंटे 64534 पैसेंजर 2 घंटे 10 मिनट, आम्रपाली एक्सप्रैस 1 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।