गीता जयंती समारोहः सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज, बच्चें ने भी किया मंत्रोच्चारण

12/7/2019 11:03:06 AM

सोनीपत (ब्यूरो): हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्यू कोर्ट रोड में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पहले दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोक कलाकारों ने मन मोह लिया। शीशपाल एंड पार्टी ने सुनो गीता का ज्ञान गीत प्रस्तुत किया तो दर्शकों का मन मोह लिया।  कार्यक्रम में बंचारी से नगाड़ा पार्टी, शहनाई पार्टी के कलाकार शामिल थे।

इसके साथ ही कार्यक्रम में ब्राइट स्कॉलर स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। ङ्क्षहदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्यू कोर्ट रोड स्कूल के बच्चों ने गीता ज्ञान पर प्रस्तुति दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी पूरा दिन मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में डी.सी. डा. अंशज सिंह, एस.डी.एम. विजय सिंह, सी.टी.एम. शंभू राठी, डी.ई.ओ. कुलदीप दहिया, ङ्क्षहदू शिक्षण एवं चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान पवन गुप्ता, सतीश मोहन बंसल सदस्य मैनेजिंग कमेटी, संजीव कुच्छल सी.ए., ङ्क्षहदू सोसायटी, मालती शर्मा रुचि स्कूल एवं स्पैशल बी.एड. कालेज प्राचार्य, सरोज जैन प्राचार्य ङ्क्षहदू फार्मेसी कालेज, ङ्क्षहदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड के प्राचार्य शम्मी सक्सेना, डा. शिवानी प्रधानाचार्य ङ्क्षहदू इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट, प्राइमरी विंग की प्रधानाचार्या रचना बालानी सहित सैंकड़ों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Isha