छात्राओं ने किया लिंगानुपात का सर्वेक्षण

4/5/2019 11:38:47 AM

गोहाना(अरोड़ा): खानपुर कलां गांव में स्थित बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने  लिंगानुपात का सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट को छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रस्तुत करेंगी।  लिंगानुपात का सर्वेक्षण महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीच्यूट ऑफ हायर लॄनग की भूगोल विभाग की छात्राओं ने किया। सर्वेक्षण के लिए मार्गदर्शन डा. कोकिला मलिक का रहा तथा सर्वेक्षण में सहयोग टीचिंग असिस्टैंट मनीषा और एल.ए. सुनीता ने किया।

यह सर्वेक्षण उस खानपुर कलां गांव में घर-घर जाकर किया गया जहां विश्वविद्यालय स्थापित है। सर्वेक्षण में बी.ए. के छठे समैस्टर की भूगोल विषय की 87 छात्राओं ने भाग लिया। सर्वेक्षण का मकसद  लिंगानुपात के सरकारी प्रयासों के परिणाम को आंकना तथा बेटी-बेटी के प्रति समाज के नजरिए में आए बदलाव को महसूस करना था। डा. कोकिला मलिक के अनुसार सर्वेक्षण के परिणाम को छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा के समय सांझा करेंगी।

kamal