गोहाना में चोरो के हौसले बुलंद, दुकानदारों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

8/24/2016 11:02:28 PM

गोहाना (पवन राठी): गोहाना में चोरों के होसले बुलंद होते जा रहे है जहां अब चोर दिन में भी चोरी की घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे। वही दूसरी और चोरी की तीन घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला गोहाना के पुराने बस स्टेंड के पास एक मेडिकल स्टोर का है जहा कल श्याम के पांच बजे एक युवक मेडिकल स्टोर पर खासी की दवाई लेने के बहाने से आया और दुकान के गले में रखे लगभग 20 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर मोके से फरार हो गया। चोरी की घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। 
 
दूसरी घटना गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के पास एक गारमेंट की दुकान में एक आदमी कल शुभे कुछ लेने आया और दुकानदार को बातों में लगा कर दुकानदार का काउंटर पर रखा करीब 13 हजार के मोबाइल पर हाथ साफ कर मोके से फरार हो गया। यहा भी चोरी की घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।  वही तीसरा मामला गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में एक मोबाइल शॉप का है जहा एक सप्ताह पहले चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया था जिस की घटना पड़ोस की एक दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी लेकिन एक सप्ताह बाद फिर मोबाइल की दुकान पर चोरों ने चोरी करने की हिम्मत की। दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है और दुकानदारों ने शहर में बढ़ती चोरी की घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुरानी अनाज मंडी के पास रोड जाम कर धरने पर बैठ गए।