महिलाओं को ज्यादा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लेकर आएगी योजना: जैन

1/11/2016 3:46:59 PM

सोनीपत (पवन राठी): प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना और यहां आने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा भी देना इस ओर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। यह कहना है कैबिनेट मंत्री कविता जैन का।

कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में 26 हजार आगंनवाड़ी केंद्र है जिनमें आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार काम कर रही ताकि यहां आने वाले बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके।

कविता जैन ने कहा कि सरकार ने एक योजना भी तैयार कर ली है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 साल तक के बच्चों को बेसिक शिक्षा भी दी जाए ताकि इसके बाद जब वह किसी प्राइवेट स्कूल में जाए तो उन्हे पढ़ने में परेशानी न हो।

वहीं, कविता जैन ने कहा कि महिलाओं की बेहतरी के लिए भी उनका मंत्रालय काम कर रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है ताकि उन्हें छोटे-मोटे काम सीखा कर रोजगार दिया जा सके।