सरकार ने 3 साल में 3 बार प्रदेश को सेना के हवाले किया: चौटाला

9/7/2017 12:48:38 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): ऐलनाबाद के विधायक एवं इनैलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार 3 साल में 3 बार बुरी तरह से फेल हो चुकी है। रामपाल मामला, जाट आरक्षण आंदोलन और अब डेरा मुखी मामले में सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश को सेना के हवाले कर दिया गया। पूरे देश का मीडिया डेरा मुखी मामले में खट्टर सरकार का इस्तीफा मांगता रहा जबकि खट्टर कानों में तेल डालकर बैठे रहे। अभय चौटाला गत दिवस सोनीपत के यूनिक गार्डन में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर पहुंचे इनैलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी संबोधित किया। 

अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने शुरूआत से ही जनता को बरगलाने का काम किया। प्रदेश में विकास की बजाय दूसरे उल-जलूल मुद्दों की तरफ लोगों का ध्यान लगाने के लिए खूब प्रयास किया। प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने ताऊ देवी लाल जयंती के अवसर पर भिवानी में 25 सितम्बर को होने वाले सम्मान समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को न्यौता देते हुए कहा कि करीब 6 हजार वाहनों में यहां से कार्यकर्त्ता पहुंचेंगे और खट्टर सरकार के कफन में आखिरी कील ठोंगेंगे। अशोक अरोड़ा ने कहा कि सफाई अभियान जैसे ऐसे मुद्दों को प्रमुखता दी गई जो साथ-साथ चल सकते थे, जबकि रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों को नकार दिया। जनता इन सबका बदला लेगी।