''अमर्यादित भाषा हुड्डा परिवार की बौखलाहट''

10/18/2016 1:29:25 PM

गोहाना (अरोड़ा): भिवानी में वाल्मीकि जयंती समारोह में रोहतक के सांसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रति जिस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, वह हुड्डा परिवार की सत्ता खोने की बौखलाहट भर है। सोमवार को यह टिप्पणी हरियाणा पंचायत परिषद के प्रदेशाध्यक्ष पं. उमेश शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पूरे 2 दशक तक राज पर काबिज रहने वाला हुड्डा परिवार की सत्ता गए 2 साल होने को हैं लेकिन उसे खोने के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जिन शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए किया, वह एक सांसद तो क्या, एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को भी शोभा नहीं देता। पं. उमेश शर्मा ने कहा कि विभाजन में सब कुछ गंवा कर आने वाले पंजाबी भाइयों के लिए रिफ्यूजी शब्द प्रयोग करना एक फैशन हो गया है। 

 

अपनी मेहनत के बूते पर जीरो से हीरो बना यह समाज पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। कुंठा से ग्रस्त जो लोग इस समाज की उन्नति को बर्दाश्त नहीं कर पाते, वे हीन भावना में निकृष्ट शब्दावली के इस्तेमाल पर उतर आते हैं और हुड्डा परिवार भी ऐसे लोगों में ही शामिल हैं।